कैसे पता चलेगा कि बाजार ऊपर जाएगा या नीचे? तो यह सवाल का जवाब वो सभी लोग जानना चाहते है जो शेयर मार्किट या फिर लॉन्ग टर्म निवेश और ऑप्शन ट्रेडिंग करते वक्त यह सवाल सभी के मन में आता है जो शेयर मार्किट की अच्छी तरह से सीखना चाहता है और अपनी कमाई को बढ़ाने की कोशिश करता है
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल सबसे बड़ा समस्या का समाधान देने जा रहे है जोकि सभी लोग पूछते है की कैसे पता चलेगा कि बाजार ऊपर जाएगा या नीचे? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और जाने कैसे पता करे अपनी भाषा हिंदी में |
देखिये शेयर मार्किट की बात करे तो यह सभी सरकारी या फिर प्राइवेट कंपनिया की मार्किट की प्रदर्शन के आधार पर यह निर्भर करती है की शेयर बाज़ार ऊपर जाएगा या नीचे लेकिन कुछ एसे भी तरीके को बनाया गया है जिसे हम अनुमान लगा सकते है की शेयर बाज़ार ऊपर जाएगा या नीचे | लेकिन इन सभी चीजो को समझने से पहले यह जानना होगा की शेयर बाज़ार किस तरीके से काम करता है |
शेयर बाज़ार किस तरह से काम करता है ?
शेयर बजार BSE(बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) यह दो संस्था भारत के शेयर बाज़ार को लीड करती है जितनी भी कम्पनी चाहे छोटी या बड़ी हो अगर उनको अपना शेयर को लाना है तो इन दो संस्था में लिस्ट किया जाता है जिसे लोग यह अपनी शेयर को खरीद या फिर बेच सके | यह तो शेयर बजार की कुछ बेसिक ज्ञान है लेकिन यह विषय बहुत ही बड़ा है लेकिन अगर आप थोडा सा भी शेयर मार्किट ज्ञान हो तो उन सभी लोगो का एक ही सवाल होता है | कैसे पता चलेगा कि बाजार ऊपर जाएगा या नीचे? तो यह हमारा महत्वपूण सवाल है |
कैसे पता चलेगा कि बाजार ऊपर जाएगा या नीचे?
कैसे पता चलेगा कि बाजार ऊपर जाएगा या नीचे? अगर यह आप का सवाल है तो आप सही जगह पर है , शेयर बाज़ार ऊपर जाएगा या नीचे इस पता सिर्फ दो तरीको से लगाया जा सकता है 1. फंडामेंटल एनालिसिस 2. टेक्निकल एनालिसिस इन दोनों तरीको से पता चल सकता है |
- फंडामेंटल एनालिसिस
- टेक्निकल एनालिसिस
तो अब जानते है की फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है?, और टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है? तो सबसे पहले जानते है की फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है?
फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है?
फंडामेंटल एनालिसिस यह एक जरिया है जिसे हम यह पता लगा सकते है की शेयर मार्किट ऊपर जाएगा या नीचे? लेकिन यह किस तरह से,तो फंडामेंटल एनालिसिस में किसी भी कम्पनी की न्यूज़ तथा किसी सूत्रों के हवाले से पता चला हो की और उसके बारे में पता चलना की वह कैसा प्रदर्शन कर रहा है और कुछ डाटा को देख कर जैसे किस कम्पनी ने कितना निवेश किया यस फिर कहा पैसा निकला और सभी तरह के एनालिसिस को फंडामेंटल एनालिसिस कहते है |
टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है?
टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है? यह भी एक तरीका है जिसे जन कर हम यह पता पता सकते है की शेयर बाज़ार ऊपर जाएगा या नीचे? टेक्निकल एनालिसिस में किसी भी कम्पनी के शेयर की कीमत एक चार्ट के द्वारा दिखाना जिसमे भिन भिन तरह के कैंडल जैसे (हेमर ,मोर्निंग स्टार , दोजी )इत्यादि का बनना यह सभी टेक्निकल एनालिसिस में आता है जिसके मदद से हम सभी यह अनुमान लगा सकते है की बाजार ऊपर जाएगा या नीचे?
और तरीका सभी तरह के ट्रेडिंग में काम करता है | जैसे ऑप्शन ट्रेडिंग फ्यूचर ट्रेडिंग करना सभी तरह के trading को सपोर्ट करता है |
Disclaimer
किसी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के बिज़नेस और फंडामेंटल पर निर्भर करता है । किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेंवे या अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले लेंवे , और शेयर बाज़ार वितीय जोखिम सामिल होते है तो अपने रिस्क पर खेले |