Canara Bank Gold Loan Interest Rate In Hindi अगर आप गोल्ड लोन की तलाश में है की सबसे अच्छे ब्याज से मिले तो आज के इस आर्टिकल में हम केनरा बैंक के गोल्ड लोन के स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है इस आर्टिकल में तो पूरा पढ़े |
गोल्ड लोन एक माध्यम होता है जिसमे हम अपने सोना को गिरीवी रख कर उसके बदले लोन लेते है ताकि इस लोन के बदले लोन की सुरक्षा के तौर पर लिया जाता है और फिर आपको लोन दिया जाता है | और इसी के मध्य हम केनरा बैंक की गोल्ड लोन की के बारे में जानकारी देंने वाले है और इस गोल्ड लोन किस तरह से आवेदन देना है , कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा , उम्र कितना होना चाहिए सभी तरह के सवालों का जवाब इस पुरे आर्टिकल में देने जा रहे है तो इसको जरुर पढ़े |Canara Bank Gold Loan Interest Rate In Hindi
केनरा बैंक इस ऑफर के तहत आपको गोल्ड के बदले लोन की सुविधा प्रधान करता है अब जिस भी उपभोक्ता को सबसे ज्यदा जरुरत होती है तब उसके पास कोई भी ऑप्शन ना होने के कारण इस गोल्ड लोन की सहायता से अपना जरुरी कामो को कर सकता है | तो यह लोन सभी के लिए लाभदायक होता है |Canara Bank Gold Loan Interest Rate In Hindi
Canara Bank Gold Loan Interest Rate 2024
Canara Bank Gold Loan Interest Rate In Hindi बहुत से प्रकार के अलग अलग लोन के अनुसार उसका ब्याज लिया जाता है लेकिन केनरा बैंक के डाटा के अनुसार लगभग 9% के आसपास गोल्ड लोन का ब्याज दर होता है | और गोल्ड लोन के बदले जो भी सोना को लेते है वह पर ग्राम से लेते है मतलब जितना सोना होगा उसके हिसाब से ही उस सोना का वैल्यूएशन निकलेगा फिर आपको लोन मिलने के प्रोसेस होगा |
लोन के प्रकार | ब्याज का दर |
---|---|
स्वर्ण लोन | 9.25% |
स्वर्ण एक्सप्रेस | 9.25% |
स्वर्ण ओवरड्राफ्ट | 9.25% |
Canara Bank Gold Loan Eligibility Criteria
Canara Bank Gold Loan Interest Rate In Hindi लोन की योग्यता के लिए क्या क्या जरुरी है इसके बारे में जानकारी ले लेते है की अगर इस गोल्ड लोन का लाभ लेना है तो इसकी योग्यता क्या होगी | जो केनरा बैंक से लोन लेने मे यह सभी चीजे मांगते है |
- केनरा बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहला कंडीशन यह है की आप भारतीय होने चाहिए |
- जब भी किसी लोन को आवेदन करे तो सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- अगर आप इस लोन को अपने नाम से पास करना चाहते है तो आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए |
Canara Bank Gold Loan Procedure In Hindi
देखिये अगर इस गोल्ड लोन को लेना है तो इसके कुछ आवेदन करने के प्रोसेस होते है जो आपको फॉलो करना होता है जिसके साथ हमरा एप्लीकेशन बैंक वालो के पास जाता है | उसके बाद की प्रोसेस वो सभी कर देते है | तो चलिए जानते है की इस गोल्ड लोन के एप्लीकेशन कैसे भरे जाता है |
इसको आवेदन करने का दो मेथड होता है ऑनलाइन और ऑफलाइन तो सबसे पहले हम ऑनलाइन के बारे में जानते है | अगर ऑनलाइन की बात करे तो सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट पर गोल्ड लोन सर्च करे उसके बाद आपको आवेदन करने का सेक्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करके आपको सभी जानकारी को फिल करना होता है तभी आपकी एप्लीकेशन लिया जायेगा | फिर आपको बैंक की तरफ से कॉल आयेगा फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई होगा | फिर आपको लोन मिला जायेगा |
ऑफलाइन मोड में आपको केनरा बैंक के ब्रांच के जाना होगा | उसके गोल्ड लोन के बारे पूछ ताछ करना होगा तभी उअके बारे में जानकारी ले फिर अपना डॉक्यूमेंट सही कर ले फिर आवेदन करे |
Documents Required For Canara Bank Gold Loan In Hindi
केनरा बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की अवसकता होती है जो आपके लोन के लिए सबसे जरुरी चीज और इसके साथ आपका लोन प्रोसेस होगी उसके लिए डॉक्यूमेंट चाहिए होगा |
- KYC के लिए डॉक्यूमेंट में सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट इत्यादि |
- ज्वेल की अप्प्रिसंस स्टेटमेंट फिर आपको गोल्ड का अस्सिंग्मेंट करेगा फिर आगे गोल्ड लोन का प्रोसेस होगा |
- इस लोन के लिए आपको सैलरी की इनकम सर्टिफिकेट भी देना होगा ताकि आपकी आय के बारे में जानकरी उस्नको मिले |
इस लोन में आपको 35 लाख तक लोन की सुविधा मिल सकता है आपके गोल्ड के अनुसार इस लोन का इशू करेंगे | तो इस लोन का ब्याज दर होगा वो लगभग 9 % के ब्याज से मिल जाता है | जिसके लिए हमने सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिया है |
Note
इस आर्टिकल गोल्ड लोन के लिए कैसे आवेदन दे सकते है उसके बारे में बतया गया है और यह सिर्फ आपके एजुकेशन के उदेश्य लिखा गया है ताकि आपकी लोन को आवेदन करते समय सही जानकरी आप तक पहुचे | हलाकि हम किसी भी निवेश सम्बंद्दित चीजो का निर्देश नहीं देते है लोन को लेते समय अपने सलहाकार से परमर्श जरुर ले |
केनरा बैंक का गोल्ड लोन का ब्याज कितना है ?
केनरा बैंक से गोल्ड लोन का ब्याज दर 9.25% से लिया जाता है | जोकि आपको इस लोन तहत 35 लाख तक लोन मिल सकता है |