दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में एक एसे Piramal Pharma Share Price फार्मास्यूटिकल कंपनी के बारे में बताने जा रहे जो की आने वाले भविष्य यह कम्पनी बहुत ही तेजी से उन्नति कर रही है और फार्मास्यूटिकल की दुनिया में अपना वर्चास्व कायम कर रही है अपनी ग्रोथ से , यह कम्पनी Cipla जैसी कंपनी को टक्कर दे रहा है |
जिस कम्पनी की हम बात कर रहे है वह एक फार्मास्यूटिकल कम्पनी है जिसका नाम Piramal Pharma Ltd जो भारत में पिरामल ग्रुप की कंपनियों में से एक जो दुनिया भर में अपनी व्यसायिक गतिविधियों को निर्माण कर रहा है |
जोकि हम जैसे निवेशको के पास बहुत ही बड़ा अवसर है जिसे इस कम्पनी में निवेश कर के अपनी कमाई को चार गुना बढ़ा सकते है | तो हम Piramal Pharma Ltd कम्पनी की पूरी डिटेल के चर्चा करेंगे की इस स्टॉक पर दाव लगाना चाहिए या नहीं और साथ में लगाना चाहिए तो क्यों लगाना चाहिए यह सभी प्रश्नों का उतर हम डाटा के साथ देंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |
Piramal Pharma Ltd कम्पनी के बारे में जानकारी ?
पिरामल फार्मास्यूटिकल लिमिटेड पिरामल ग्रुप का एक भाग है जिसे कम्पनी 3 मुख्या खंडो में बाँट दिया गया है 1.Contract development and manufacturing organisations (CDMO), (2) Complex hospital generics (critical care), and (3) consumer healthcare (OTC). यह सभी झेत्र में काम करती है यह कम्पनी जो व्यसाय का मुख्य जरिया जिसे कम्पनी चारो तरफ काम कर रही है और इसी तरह इसने फार्मास्यूटिकल में हाथ आगे बढाया |
Piramal Pharma Ltd का बिज़नस मोडल क्या – क्या है?
यह कम्पनी के व्यसायिक के प्रकार के बारे में जानेंगे ताकि कम्पनी का बिज़नस करने का उदेश्य पता चेलगा की भविष्य में कम्पनी क्या क्या करने वाली है |
- Contract development and manufacturing organisations (CDMO),
Piramal Pharma Ltd कम्पनी 13 प्रीमियम साइटों पर काम करती है जिसकी बिज़नस मुख्य उतरी अमेरिका , यूरोप और भारत जैसे दशो में है यह भारत में फार्मास्यूटिकल के मामले में 3 सीडीएमओ खिलाड़ियों में से एक है और दावा पदार्थ और दावा के उत्पाद में झमता के साथ वैश्विक स्तर पर 13वीं सबसे बड़ी है। यह वैश्विक स्तर पर 500 सीडीएमओ ग्राहकों के साथ काम करती है |
- कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनरिक (CHG)
कंपनी इनहेलेशन एनेस्थीसिया, एनेस्थीसिया और दर्द प्रबंधन, इंट्राथेकल थेरेपी और अन्य इंजेक्टेबल्स जैसी उत्पाद श्रेणियों में काम करती है।
यह विश्व स्तर पर 4वीं सबसे बड़ी इनहेल एनेस्थीसिया कंपनी है। कंपनी ग्राहकों के रूप में 6000+ अस्पतालों के नेटवर्क के साथ काम करती है।
- इंडिया कंज्यूमर हेल्थकेयर (आईसीएच)
पावर ब्रांड्स – लिटल्स, लेक्टो कैलामाइन, पॉलीक्रोल, टेटमोसोल और आई-रेंज। उन्होंने 9MFY24 में आईसीएच की बिक्री में ~41% का योगदान दिया। [2]
यह भारत में ओवर द काउंटर (ओटीसी) सेगमेंट में 10वें स्थान पर है। कंपनी के पास एनाल्जेसिक, स्किन केयर, वीएमएस, महिला स्वास्थ्य, पाचन, बच्चों का कल्याण, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी प्रमुख श्रेणियों में विविध ओटीसी पोर्टफोलियो है।
यह भी पढ़ें: – EV Penny Stocks India सही समय पर निवेश करे Best Electric Vehicle Penny Stocks in Hindi मौका है जल्दी करे |
Piramal Pharma Share Price
पिरामल फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कम्पनी की अभी हल फिलाल ₹149 के भाव से शेयर मार्किट में ट्रैड कर रहा है जो की पिछले साल के भाव से ₹50 से बढ़ कर ₹149 की कीमत का हो गया इससे यह पता चलता है की Piramal pharma share price कुछ ही सालो में बहुत ही बड़ा ग्रोथ देखने को मिलेगा |
बात करे कंपनी को मार्किट की कुल कैप के बारे में तो उस की कुल मार्किट कैप ₹ 19,685 Cr जितनी है | इस स्टॉक की PE 1254 पर आके खड़ा है और साल दर साल यह कम्पनी फार्मास्यूटिकल के झेत्र बहुत ज्यदा विकाश कर रही है तो एक्सपर्ट का मानना है की यह Piramal pharma share price आगे भविष्य में निवेश करने पर मोती कमाई कर सकते है |
Piramal pharma share के बारे में एक्सपर्ट की क्या राय है SELL और BUY?
यह शेयर के बारे में एक्पर्ट का यह कहना है की यह भारत में अपनी वर्चस्व को कायम करने वाली है और साल साल यह कम्पनी अपनी परफॉर्म करती हो जा रही है जो की एक अच्छे संकेत है | तो एक्सपर्ट की माने को यह शेयर आगे आने वाले भविष्य में बहुत ज्यदा उन्नति करने का अनुमान है तो आप अपने फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर यह स्टॉक को खरीद सकते है लेकिन खरीदने से पहले शेयर के बारे सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त करने के बाद ही निवेश करे |
Note
ऊपर टेबल के माध्यम से हमने Piramal Pharma Share Price के बारे में जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है, वह डाटा हमने हमारे रिसर्च और अनुमान के अनुसार शेयर किया है । सुजलोन एनर्जी का शेयर प्राइस इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है । किसी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के बिज़नेस और फंडामेंटल पर निर्भर करता है । किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेंवे या अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले लेंवे ।
Piramal Pharma Ltd CEO कौन है ?
Peter Deyoung
Piramal Pharma Ltd मुख्यालय कहा है ?
India