Insurance meaning and 5 types in Hindi बीमा क्या है, यह कितने तरह का होता है? Good

Raj kumar Sharma
9 Min Read

Insurance meaning and types in Hindi कई लोगों के मुंह से कई बातें सुनने को मिलती है। बीमा क्या है, यह कितने तरह का होता है? घर का मकान,फ्लैट और खाली जमीन ले लो, सोना चांदी ले लो, investment के purpose से आज भी सारे लोग बोलते हैं। यह शब्द हर कोई बोलता रहता है कुछ करो ना करो insurance पके से ले लो।

Overview of Insurance meaning

Insurance meaning क्या होता है।

Insurance का मतलब होता है।आने वाले खतरों से सुरक्षा करना यानी अपने लाइफ, प्रॉपर्टी से जुड़े रिस्क को कवर करने का एक ऑप्शन होता है।Insurance का proper meaning क्या होता है। Insurance 1 legal agreement है। 2 parties के बीच होता है। इंश्योरेंस कंपनी और इंश्योरेंस करने वाला व्यक्ति इस Agreements के according बीमा करता है। तो future में होने वाले फाइनेंशियल लॉस का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करती है।

Insurance क्यों करना चाहिए।

भविष्य में आने वाली खतरों और फाइनेंशियल लॉस ना हो इसलिए हमें इंश्योरेंस करना चाहिए। इससे हमारे परिवार को आर्थिक रूप से और मानसिक रूप से वह ठीक रहे। Insurance
न जाने भविष्य में क्या हो आने वाले कल मैं क्या हो इसलिए इंश्योरेंस को करना चाहिए। जिससे हमारे परिवार पर आने वाले खतरा को हम कवर सके। Insurance

Insurance किस तरह से काम करता है।

Insurance Agreements के तहत इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा insure persona से हम एक fixed amount लिया जाता है। जिसे प्रीमियम भी कहते हैं।प्रीमियम लेने के बाद इंश्योर person को कोई भी नुकसान पहुंचता है। तो इंश्योरेंस कंपनी के टर्म एंड कंडीशन के हिसाब से उसे के भुगतान के भरपाई इंश्योरेंस कंपनी वाले करते हैं।
इसी तरह कोई घर,प्रॉपर्टी या कार का कोई इंश्योरेंस करवाया गया हो तो और उसकी ऐसी situation में अगर इस प्रॉपर्टी, कार, घर को कोई नुकसान होता है तो प्रॉपर्टी के ओनर के साथ किए गए एग्रीमेंट के अकॉर्डिंग नुकसान का मुआवजा दिया जाता है।

Insurance meaning and types in Hindi बीमा क्या है, यह कितने तरह का होता है?

Insurance कितने types के होते हैं।

  • life insurance
  • General insurance

Life insurance in Hindi

इस insurance का मतलब होता है। इंश्योर लोगों के जीवन बीमा करना और अचानक उनकी मृत्यु हो जाए तो उसके agreements के मुताबिक वह सारा पैसा नॉमिनी को दिया जाता है।
यहां पर सबसे बड़ा परिवार का मुखिया हो जिसे अचानक से death हो जाता है। और पूरा परिवार उसके ऊपर निर्भर होता है।जिसके कारण फाइनेंशियल प्रोबलम होने वाली सिचुएशन को इंश्योरेंस कंपनी solve करती है। और आपके लाइफ इंश्योरेंस करना चाहिए आपके ना होने पर भी आपकी परिवार secure fill कर सके।

General insurance in Hindi

  • Home insurance
  • .Health insurance
  • Car ,Motor insurance
  • Crop insurance
  • Business liability insurance
  • Travel insurance

Home insurance in Hindi

Home insurance in Hindi

बहुत से लोग Home इंश्योरेंस करते हैं।जिसके घर पर आने वाले मुसीबत से secure हो सके। In future अगर घर पर किसी प्रकार का नुकसान आपको नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी देगी।
भूकंप,बाढ़, आग जैसे प्राकृतिक घटनाएं से होने वाली नुकसान से भी और हड़ताल,दंगा,चोरी,आतंकवाद आपदा उसके लिए इंश्योरेंस सिक्योरिटी दी जाती है।

Health insurance in Hindi

Health insurance in Hindi

ऐसा कहें आजकल health regarding बहुत से प्रॉब्लम देखने को मिल रहा है। इसलिए हेल्थ पर होने वाला खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में अगर आप Health insurance लेते हैं।तो Health रिकॉर्डिंग सारे खर्चे इंश्योरेंस कंपनी उठाती है। इंश्योरेंस कंपनी कितना खर्च देगी यह आपके द्वारा लिया गया policy के ऊपर होगा। यह ध्यान में रखना हेल्थ इंश्योरेंस का खर्च ऊनी हॉस्पिटल में मिलता है।जो यह पॉलिसी से जुड़े होते हैं।
आजकल ऐसे भी पॉलिसी है जो आपके पूरे परिवार को इंश्योरेंस पॉलिसी भी दे सकती है lइसीलिए ऐसी पॉलिसी को priority दे।

Car insurance , Motor in Hindi

इस इंश्योरेंस के तहत आपके पास गाड़ी,बाइक या रिक्शा उसके होने वाले नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनी देती है। अगर आपके व्हीकल से किसी person को चोट लग गई हो अनजाने में डेट हो गई हो। ऐसे मामले में third party इंश्योरेंस के रूप में कवर किया जाता है।

JOIN TELEGRAM CHANNEL
FOLLOW INSTAGRAM
SOCIAL MEDIA CHANNEL

Crop insurance in Hindi

ऐसे किसान जो लोन लेते हैं। ऐसे में इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी होता है। इसका मतलब किसान के फसल में किसी भी प्रकार के होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा की जाती है।
वह चाहे सुख से हो या किसी कीड़े मकोड़े के द्वारा होने वाले फसल के नुकसान की भरपाई भी वह कंपनी करती है।

Business liability insurance in Hindi

यह इंश्योरेंस किसी कंपनी के वर्क से होने वाले Consumer की भरपाई करता है। यानी किसी कंपनी के कामकाज या उसके किसी प्रोडक्ट से अगर किसी ग्राहक को हानि होती है। ऐसी सिचुएशन में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्यवाही सारा खर्च उठाने की जवाबदारी उस इंश्योरेंस कंपनी की होती है। जो Business liability करती है।

Travel insurance in Hindi

Travel insurance in Hindi

आजकल ट्रैवल इंश्योरेंस काफी चलन में है। यह इंश्योरेंस ट्रैवलिंग में है होने वाले नुकसान से बचाव करती है। यानी किसी व्यक्ति ने Travel इंश्योरेंस कर रखा है। काम के सिलसिले में या घूमने के purpose से विदेश जाता है।और वहां उसे चोट लग जाती है। यहां उसके सामान की चोरी जैसी घटनाएं हो जाती है। इसका भरपाई इंश्योरेंस कंपनी उसे व्यक्ति को देती है। इस पॉलिसी की टाइम लिमिट आपके January चालू होने से खत्म होने तक की होती है।


इसके अलावा देश के अंदर की जाने वाली छोटी बड़ी यात्राओं के लिए भी Travel इंश्योरेंस उपलब्ध होता हैं। आजकल एप्लीकेशन use करते हैं। तो Cap बुक करने के लिए वहां भी इंश्योरेंस होता है। उसका price एक या दो रुपए होता है।अगर आप plain से भी मुसाफिर करते हैं। तो वहां भी इंश्योरेंस देते हैं। आपकी choice है। आप उन्हें सेलेक्ट करना चाहते हैं कि नहीं।

Best CSIS Scheme for education loan in Hindi apply online जल्दी apply करे 2024 -क्या आप इस योजना के बारे में जानते है |

Disclaimer: “शेयर मार्केट निवेश जोखिमपूर्ण होता है। निवेश करने से पहले, कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें। शेयर मार्केट में हानि की संभावना हो सकती है और पूंजी खो सकती है। इसलिए, संवेदनशील निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।” यह डिस्क्लेमर शेयर मार्केट निवेश के जोखिम को दर्शाता है और निवेश करने से पहले सलाह लेने की महत्वपूर्णता को उजागर करता है।

which health insurance rebranded itself as care health insurance ?

रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का नाम बदलकर केयर हेल्थ इंश्योरेंस कर दिया गया है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी एक स्टैंड-अलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी है
जो व्यक्तियों, परिवारों और कॉर्पोरेट क्षेत्रों को भी उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली बीमा सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी की भारत में 1700 स्थानों पर व्यापक उपस्थिति है। यह केयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड, कॉर्पोरेशन बैंक और यूनियन बैंक के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

can we claim 2 term insurance from two companies ?

हाँ तुम कर सकते हो।
यदि आपने दूसरा टर्म प्लान खरीदते समय पिछले टर्म प्लान का जिक्र किया था तो क्लेम मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यदि कुल बीमा राशि आपकी आय और उम्र के अनुसार अधिकतम अनुमत सीमा के भीतर है, तो दावे में कोई समस्या नहीं होगी।

can a policyholder nominate anyone for his insurance policy ?

हां, एक पॉलिसीधारक अपनी बीमा पॉलिसी के लिए किसी को भी नामांकित कर सकता है। इसे “नामांकन” कहा जाता है, और नामांकित व्यक्ति को “नामांकित उत्तरदाता” भी कहा जाता है। यह व्यक्ति पॉलिसीधारक के अधिकारों को प्राप्त करता है जब पॉलिसीधारक का देहांत हो जाता है।

हाँ, पॉलिसीधारक अपनी बीमा पॉलिसी के लिए किसी को भी नामित कर सकता है, जिसे नामित उत्तरदाता कहा जाता है। जब पॉलिसीधारक का देहांत होता है, तो नामित उत्तरदाता को पॉलिसी के अधिकार प्राप्त होते हैं।

Share This Article
Follow:
My name is Raj Kumar Sharma Founder and Content Strategy Head and content writer at Money invest news, I started my blogging path in 2021 because I love writing content and have studied BCA (Bachelor of Computer Applications) but I like writing articles, so I am running a blog and a news website, both in one. I completed my certification of content writing 2021 and also I read about financial topics and I liked it very much and the important goal of this website is that I write blogs and news articles related to financial and I am doing my work.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *