CSIS Scheme यह योजना भारत के उन युवा छात्रों के लिए है जो अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहते है CSIS Scheme for education loan in Hindi भारत सरकार की इस योजना के अंतरगत आप सभी को पढाई करने ले लिए सरकार के तरफ से लोन दिया जाता है CSIS Scheme for education loan जिसे अपनी पढाई को सही तरीके और बिना रुकावट से कर पाए | भारत सरकार ने भारतीय युवा शाक्ति को बढ़ने के लिए इस योजना का बनाया है जिसमे आप लोगो 100% सब्सिडी दिया जाता है आइए अब जानते है की इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या करे |
CSIS Scheme क्या है ?
CSIS (Central Sector Interest Subsidy Scheme) सेंट्रल गवर्मेंट के द्वारा इस योजना को लाया गया है जिसे जितने भी छात्र या छात्रा को अपनी हाई एजुकेशन यानि की ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन , अथवा अपनी पीएचडी की पढाई को पूरा करना चाहते है उन लोगो के लिए सरकार 4 लाख तक का लोन वो भी साथ सब्सिडी भी आप को मिल सकता है |
आज के समय में अपनी पढाई को पूरा करने के लिये हो सकता है की आप के पास उतना धन नहीं हो लेकिन आप की चाहत है की में अपनी पढाई को पूरा करू तो इस योजना का लाभ ले और अपने सपने को पूरा करे |
CSIS Scheme लेने का फायदा क्या है ?
1. सब्सिडी की रकम सिर्फ 10 लाख रुपये होगी. स्वीकृत ऋण राशि के बावजूद 10 लाख (आईबीए मॉडल शिक्षा ऋण योजना के मापदंडों के भीतर)।
2. इस योजना के तहत ब्याज सब्सिडी उन छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं होगी जो एक बार पाठ्यक्रम बीच में ही बंद कर देते हैं, या जिन्हें अनुशासन या शैक्षणिक आधार पर संस्थानों से निष्कासित कर दिया जाता है। हालाँकि, ब्याज सब्सिडी केवल तभी उपलब्ध होगी जब बंद चिकित्सा आधार के कारण हुआ हो जिसके लिए शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख की संतुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज देने होंगे।
3. बैंकों को ब्याज सब्सिडी दावों का वितरण अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर किया जाएगा जिसे शिक्षा मंत्रालय के परामर्श से तैयार किया जाना चाहिए।
4. योजना के तहत ब्याज सब्सिडी पात्र छात्रों को केवल एक बार या तो पहले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम या स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा के लिए उपलब्ध होगी।
भारत में। हालाँकि, ब्याज सब्सिडी एकीकृत पाठ्यक्रमों (स्नातक प्लस स्नातकोत्तर) के लिए स्वीकार्य होगी।
5. सब्सिडी अधिस्थगन अवधि के लिए प्रदान की जाती है, अर्थात पाठ्यक्रम पूरा होने के 12 महीने बाद। अधिस्थगन अवधि समाप्त होने के बाद, छात्र को शिक्षा ऋण योजना के प्रावधानों के अनुसार बकाया ऋण राशि पर ब्याज का भुगतान करना होगा।
CSIS Scheme लेने की योग्यता क्या होगी ?
इस योजना का लाभ वह लोग ले सकते है जो स्टूडेंट हो वह अपनी पढाई को पूरा करने के लिए भारत सरकार के इस योजना को ले सकता है बिना किसी रुकावट के | लेकिन आप लोगो को अपनी योग्यता को साबित या फिर check करना होगा की आप इस लोन के योग्य है या नहीं ?
CSIS Scheme apply कैसे करे ?
- आपको सबसे पहले जनसमर्थ की अधिकारिक वेबसाइट (jansamarth.in) पर जाना है।
- यहां एजुकेशन लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप योग्यता ( calculate eligibilty) पर क्लिक करें।
- अब आप अपने कोर्स, कोर्स का समय, इनकम आदि जानकारी भरें।
- कोर्स की जानकारी भरने के बाद आपको पता चल जाएगा कि सरकार आपको कितना लोन देगी।
- आपको ब्याज दर और ईएमआई (EMI) से जुड़ी जानकारी भी चेक करनी है। इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दें।
- यह सभी भरने के बाद आप लोगो को एक टोकन दिया जाता है जिसे आप अपने ऑनलाइन ट्रेकिंग कर सकते है और अपनी लोन की प्रोसेस कहा तक पहुची यह पता कर सकते है |
Small business ideas 2025 इस बिज़नस में निवेश कर के बने लखपति जानिए कौन सा बिज़नस है low-cost business ideas with high profit क्या आप इसे पढ़े है ? जल्दी पढ़े |
CSIS Scheme क्या है ?
CSIS (Central Sector Interest Subsidy Scheme) सेंट्रल गवर्मेंट के द्वारा इस योजना को लाया गया है जिसे जितने भी छात्र या छात्रा को अपनी हाई एजुकेशन यानि की ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन , अथवा अपनी पीएचडी की पढाई को पूरा करना चाहते है
CSIS Scheme apply कैसे करे ?
आपको सबसे पहले जनसमर्थ की अधिकारिक वेबसाइट (jansamarth.in) पर जाना है। यहां एजुकेशन लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
CSIS Scheme लेने की योग्यता क्या होगी ?
इस योजना का लाभ वह लोग ले सकते है जो स्टूडेंट हो वह अपनी पढाई को पूरा करने के लिए भारत सरकार के इस योजना को ले सकता है बिना किसी रुकावट के | लेकिन आप लोगो को अपनी योग्यता को साबित या फिर check करना होगा की आप इस लोन के योग्य है या नहीं ?